#PanjshirValley #KabulFiring #AerialFiring #TalibanAerialFiring #AfghanistanCrises<br />एक समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, Panjshir में कब्जे के बाद Taliban ने शुक्रवार की रात Aerial Firing कर जश्न मनाया। हालांकि, Taliban का यह जश्न आम अफगानियों के लिए आफत बन गया और Kabul में Taliban की Aerial Firing में बच्चों सहित कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं।